Connect with us

उत्तर प्रदेश

मथुरा काशीराम कालोनी राकेश सैनी की हत्या या आत्महत्या वीडियो वायरल

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- 23 जनवरी 2025 को प्रातः लगभग 8:30 बजे की घटना आगरा एस एन अस्पताल में इलाज के दौरान दिनांक 25 जनवरी 2025 को सांय लगभग 6 बजे राकेश सैनी की मृत्यु

रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक सौनू सिंह का कहना है। कि राकेश सैनी पुत्र रामजीलाल निवासी धौलीप्याऊ मथुरा काशीराम कालोनी एक महिला से मिलने आया, महिला मिली नही वो अलीगढ़ रिश्तेदारी में चली गई, राकेश सैनी ने अपने कपड़ों में छिपी पैट्रोल की भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर डालकर लाइटर से आग लगा ली और इधर-उधर भागने लगा, लोगों ने आग बुझाई,,,,,,

दूसरी तरफ वीडियो में साफ साफ दीख रहा है कि राकेश सैनी घर के अन्दर जला मिला अगर लोगों की मानें तो घर के अन्दर से धुआं निकलता देख लोग घर अन्दर घुसे और रजाई के नीचे राकेश सैनी जल रहा था। और महिला वीडियो में कह रही है कि दोनों को में सोती छोड़ गई,,,,,,

घटना संग्घधित है, पुलिस ने ऐसा बयान क्यों पत्रकारों को दिया ये समक्ष से परे राकेश सैनी के क्रियाक्रम करने के रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी

Trending