Connect with us

Trending

नव नियुक्त लेखपालों को राजस्व परिवार का हिस्सा बनने पर विधायक और जिलाधिकारी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिए गए । इसके पूर्व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किए गए संबोधन का लाइव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। कलेक्ट सभागार में सभी तहसीलों को मिलाकर 73 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिए गए । जिसमें अमरोहा तहसील के 13 लेखपाल नौगांवा में 10 हसनपुर के लिए 28 धनोरा में 22 लेखपाल को नियुक्ति पत्र दिया गया ।

कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा नव नियुक्त लेखपालों को राजस्व परिवार का हिस्सा बने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप लोग आज से राजस्व परिवार का हिस्सा बने हैं । लेखपाल की सरकारी सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । इस भूमिका को आप जिम्मेदारी ईमानदारी परिश्रम और निष्ठा के साथ निभाएंगे । आप लोग आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ चयन होकर आए हैं आपको अब अपनी सेवाएं देकर लक्ष्मण रेखा खींचनी है अब आप एक आचरण नियमावली से बंध गए हैं। सरकारी सेवा में आ गए हैं निष्पक्ष पारदर्शी ईमानदारी और निष्ठा भाव से अपने पद का निर्वहन करेंगे । जो नियम कानून बनाए गए हैं उन्ही के अनुसार आपको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा । कहा कि जब आपकी ट्रेनिंग होगी तो अब आप बहुत ही गंभीरता से और ईमानदारी से ट्रेनिंग लेंगे जो आपके जीवन में काम आएगी अच्छी जानकारी होगी तो आपको अपने क्षेत्र में अच्छा परिणाम दिखेगा और आप कभी फेल नहीं हो सकते हैं राजस्व संहिता और नियमावली का भी आप लोग अध्ययन करें और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर जनपद का नाम रोशन करें ।

विधायक धनोरा, हसनपुर महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई और शुभकामनाएं देकर संबोधित करते हुए कहा कि आप बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जो आप राजस्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं लेखपाल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह राजस्व की सबसे नीचे की कड़ी है आप लोग नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करें हमारी बधाई और शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई और शुभकामनाएं देकर ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमरोहा नौगावा हसनपुर धनोरा तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी से गिरीश त्यागी, युद्ध वीर सिंह सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Trending