Connect with us

Sambhal news

जिला स्वास्थ्य समिति-शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति-शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के बिन्दुओं पर क्या अनुपालन हुआ उस पर चर्चा की गयी। जननी सुरक्षा योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा एफआरयू,तथा एचएमआईएस पोर्टल पर एएनसी जांच, प्रसव तथा टीकाकरण, आरसीएच फीडिंग, सीएचओ द्वारा ई संजीवनी ओपीडी स्थिति विकास खण्ड वार पर चर्चा की गयी। ई कवच पर आभा आईडी तथा ई कवच पर सैम बच्चों को लेकर भी चर्चा की गयी।

वीएचएसएनडी सत्र, आशा कलस्टर मीटिंग, वैक्सीन अपडेशन, जीरो वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गयी प्रस्तुति जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर द्वारा की गईजिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति शत प्रतिशत बढ़ाई जाए।

एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरसी केंद्र को और बेहतर बनाया जाए।एसिड अटैक को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया गर्भ संस्कार को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार के विषय में विस्तार पूर्वक बताएं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्वास अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी शिवी गर्ग, डॉक्टर मनोज चौधरी एवं समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending