Connect with us

अपराध

बहजोई में देवी मंदिर मेला की भूमि पर नगर पालिका ने किया अवैध निर्माण

Published

on

मंदिर के महंत और स्थानीय लोगों ने किया विरोध, राजस्व अभिलेखों में मेला के नाम से दर्ज है भूमि

बहजोई/संभल (सब का सपना):- नगर पालिका परिषद ने मां भगवंतपुर वाली माता मंदिर के मेला की जमीन पर अवैध निर्माण शुरु करा दिया गया।

नगर में स्थित मां भगवंतपुर वाली माता के नाम से सैकड़ो वर्ष पहले से मंदिर है। वहीं मंदिर के पास में ही मंदिर के मेला के नाम से गाटा संख्या 633 मैं रकवा 1.259 हैक्टेयर अभिलेखों में पंजीकृत है। लेकिन नगर पालिका परिषद के द्वारा मेले की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करवाया जा रहा है वही पानी की टंकी का निर्माण भी मेले की जमीन में कराया जा रहा है। जिससे महंतो और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों व मंदिर के महंत ने पूरे मामले को लेकर एडीएम बहजोई को प्रार्थना पत्र दिया है।

मंदिर के महंत ने बताया कि मेले के नाम से अभिलेखों में जमीन दर्ज है। उस पर नगर पालिका के चेयरमैन अवैध तरीके से पानी की टंकी का निर्माण और कब्जा करना चाहते हैं। जिसे किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा और ना ही वहां पर पानी की टंकी बनने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि यहां ऐसा होता है तो मेले की जमीन काफी कम हो जाएगी यहां पर हर वर्ष मेला लगता है और दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं। वहीं मंदिर के महंत ने कहा कि मैं योगी जी और मोदी जी से आग्रह करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाए। वहीं जब ईओ नगर पालिका बहजोई से इस मामले को लेकर संपर्क किया गया तो ईओ ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

Trending