Connect with us

Trending

भजन सम्राट रसिका पागल बाबा का मनाया गया निकुंजोत्सव

Published

on

कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा नाच गाकर लगाई गई वृंदावन परिक्रमा

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- भजन सम्राट रसिका पागल बाबा की कुटिया चामुंडा कॉलोनी गोधूलीपुरम राजपुर वृंदावन में रसिका पागल बाबा का निकुंजोत्सव भव्य और रसमयी संकीर्तन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर भजन सम्राट रसिका पागल बाबा के हजारों भक्त देश-विदेश से रसिक भक्ति धाम पर वृंदावन में पधारे।

संत भजन सम्राट रसिका पागल ने वृंदावन धाम में भजन अपने भजन गायन से देश एवं विदेश में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का मन मोह लिया था उन्होंने ब्रज की कथा को देश-विदेश में फैलाया इस अवसर पर रसिक भक्ति धाम महंत गुरु गद्दीसीन बाबा मोहिनी शरण महाराज ने आश्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं का पटका पहनकर स्वागत सम्मान किया। महंत बाबा मोहिनी शरण महाराज के सानिध्य में हजारों भक्तों ने कीर्तन एवं नाचते गाते हुए सभी श्रद्धालुओं ने बाबा रस का पागल की रसिक भक्ति में लीन होकर वृंदावन परिक्रमा लगाई।

कीर्तन एवं परिक्रमा का उद्घाटन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत एवं संत समुचितानंद महाराज ने किया, परिक्रमा 9:00 बजे से शुरू दोपहर 2:00 बजे तक सभी भक्तों ने नाश्ते एवं कीर्तन करते हुए भजन सम्राट रसिका पागल के भक्तों ने परिक्रमा पूरी की परिक्रमा करने के बाद आश्रम पर भक्तों ने सत्संग कर संत भजन सम्राट रसिका पागल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर उपसभापति मुकेश सारस्वत गुरु समुचितानंद महाराज धर्म रसिक ताराचंद गोस्वामी विमल दीक्षित हाउ ब्लाऊ भजन गायक प्रिया किशोरी साध्वी लक्ष्मी प्रिया दलवीर बृजवासी प्रभु शरण गोपाल सारस्वत राधा शरण अजर बिहारी दास महाराज, बाल गोपाल दास मुकुट बिहारी दास बाबा, ज्ञान दास प्रमोद गौतम योगेश एडवोकेट पंकज फौजदार आदि उपस्थित रहे।

Trending