Connect with us

Blog

बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध के अनुयायियों ने किया सरवत और प्रसाद का वितरण

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- नगर के अंबेडकर पार्क पर बुद्ध वंदना एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके पश्चात राहगीरों को शर्बत एवं प्रसाद में हलुवे का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर विकास मंच के पदाधिकारीगणों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम में भंते धम्म कीर्ति द्वारा बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण का उच्चारण किया गया। उपस्थित सभी बुद्ध के अनुयायियों ने गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

 विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि आज के दिन विश्व में शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाई जा रही है। गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया और कहा कि हिंसा छोड़ अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं।

अंबेडकर विकास मंच के महासचिव रामवीर सिंह ने कहा कि अंगुलिमाल जैसे डाकू ने गौतम बुद्ध की शिक्षा से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़कर अहिंसा का रास्ता अपनाया और दुनिया को शांति का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

   इसके उपरांत व्यापारी नेता अंकुर अग्रवाल,भंते धम्म कीर्ति, महेंद्र सिंह आर्य एवं रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से शर्बत एवं हलुवा वितरण कार्यक्रम का फीता  काटकर शुभारंभ किया। और राहगीरों को शर्बत एवं हलुवे का वितरण किया।

इस अवसर पर चंचल सागर, ललिता रानी,प्रशांत कुमार, जगवीर सिंह मौर्य,विनोद कुमार गौतम, सुशील भगत जी,सोम सिंह ,करणवीर सिंह, नवाब सैफी, संजीव कुमार, रोशन लाल, कमल सिंह, महेंद्र सिंह, करनपाल प्रधान,उमेश कुमार जयवीर सिंह, महीपाल सिंह,संजीव सिंह,कपिल कुमार,अशोक सिंह, महेंद्र सिंह प्रधान, गजराज सिंह,धर्मपाल सिंह, सुरेश सिंह, प्रवेश कुमार,विजय कुमार, सचिन कुमार,संदीप कुमार,हरवीर सिंह,सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

Trending