Trending
वैंकटेश्वरा में बौद्धिक संपदा अधिकार कानून एवं भारतीय युवाओं के लिए एक दिवसीय वैश्विक संगोष्ठी का आयोजन
गजरौला (सौरभ गोस्वामी) सब का सपना:- श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में गुरुवार को बौद्धिक सम्पदा अधिकार कानून एवं अंतरराष्ट्रीय कानून के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए कैरियर अवसर विषय पर एकदिवसीय वैश्विक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए यूनाइटेड किंगडम लन्दन से आयी।
अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञ डा. अंजली एस. डोहार्टी ने बौद्धिक सम्पदा कानून अधिकार’ को विस्तार से समझाते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय युवाओं के लिए विभिन्न कैरियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के डा. सी.वी. रमन सभागार में बौद्धिक सम्पदा अधिकार कानून एवं अंतरराष्ट्रीय कानून के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए कैरियर संभावनाएं विषय पर आयोजित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि वक्ता एवं अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञों डा. अंजली एस. डोहार्टी, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. (डा.) मधु चतुर्वेदी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।एकदिवसीय वैश्विक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता लन्दन से आयी अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञ डा. अंजली एस. डोहार्टी ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में बौद्धिक सम्पदा अधिकार कानून, इंटरनेशनल रिलेशनशिप कानून, साइबर लॉ आदि क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर भारतीय युवाओं के लिए ढेरों अवसर है।
आज बौद्धिक सम्पदा अधिकार कानूनों के माध्यम से जहा बुद्धिजीवी लोग अपनी बौद्धिक संपदाओं को कापीराईट एक्ट एवं पेटेंट एक्ट द्वारा डुप्लीकेसी एवं पाइरेसी से बचा रहे है, वही दूसरी ओर साइबर लॉ जैसे कानून के माध्यम से आज हम अपनी प्राइवेसी निजता,गोपनीयता की रक्षा के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरूपयोग को भी रोकने में सफल रहे है। लॉ, आई टी, सोशल वर्क, डिजिटल एवं तकनीक के क्षेत्र से जुड़े भारतीय युवाओं के लिए आज यू. के. एवं यू.एस. समेत यूरोपियन देशों में लाखों कैरियर संभावनाएं उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डा. मधु चतुर्वेदी आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर समूह सलाहकार डा. आर एस. शर्मा, डा. राजेश सिंह, डा. टी.पी.सिंह, डा. सी.पी. सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. दिनेश गौतम, डा. ओमप्रकाश गुसाई, डा. अश्विन सक्सेना, डा. मनीष शर्मा, डा. आशुतोष, डा. अरुण गोस्वामी मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
