Connect with us

Trending

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Published

on

प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में अध्यापकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया और सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने लिए के कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह ने कहा कि आज समर कैंप के दूसरे दिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय के अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शपथ भी ली गई। इस अवसर पर सभी ने अपने घरों और अपने आसपास कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह कहा कि अगर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो हमें अधिक से अधिक से वृक्ष लगाने होंगे।वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं‌। वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। अंत में छात्र छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण पर एक निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पैन देकर पुरस्कृत किया गया। समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राएं बेहद ही खुश नजर आए। इस अवसर पर एआरपी विकास राहुल,संकुल शिक्षक संजय सिंह, मदनपाल, सतेन्द्र सिंह,अमित कुमार,मनीष कुमार, अजय सागर,संतराम सिंह,राशिद अली, योगेंद्र सिंह,रेनू कंसल,राजवती लीलावती आदि मौजूद रहे।

Trending