Connect with us

अपराध

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे,दो घायल

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर बैटरी चोरी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया है कि रविवार देर रात रिफाइनरी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश ऑटो में सवार होकर चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बाद रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर ली। तीनों बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसके चलते दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश कपूर उर्फ कपूरा निवासी फिरोजाबाद, समीर पुत्र कल्लू और राहुल पुत्र बासदेव खंदारी आगरा रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, पांच बैटरी व वायर, नौ हजार की नकदी बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Trending