अपराध
बुलंदशहर में पशु चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश को गोली लगी, तीन गिरफ्तार
बुलंदशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- जनपद में पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात की पशु चोरों से देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि पहासू पुलिस व स्वाट टीम जाटौला नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान खेड़ा नहर की तरफ से आई एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया। वहां पर सवार चार व्यक्ति उतारकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए पालडा झाल की तरफ भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाशों को पुलिस द्वारा घेर लिया गया तो अपने आप को गिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायल अवस्था में उसके अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया वह एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी काबिल कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
आकिब पुत्र वसीम निवासी गांव सरसौल थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर (घायल) आबिद पुत्र भूरे खां का निवासी निशांत बाग थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ अकील अहमद पुत्र रहीस मोहल्ला भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ किस रूप में हुई पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश लगातार भैंस चोरी की घटना कार्य कर रहे थे जिनके द्वारा थाना पहासू व अरनिया से दो दो भैंस चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था लगातार उक्त बदमाशों की तलाश की जा रही थी उक्त बदमाश छात्र कृष्ण के चोर हैं जिनके द्वारा पूर्व में भी भैंस चोरी की घटनाएं की जा चुकी है
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
