Connect with us

Trending

प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता को दी विदाई

Published

on

शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की

नवागंतुक खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार का किया गया स्वागत

हसनपुर/अमरोहा:- खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंदनपुर खादर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ ही नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को बुकें भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता का लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ-साथ शिक्षकों के साथ भी अच्छे ढंग से कार्य किया।

ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह ने कहा कि निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ब्लॉक को बेसिक शिक्षा विभाग में नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अनेकों बेहतर कार्य किए हैं। ब्लॉक को निपुण घोषित कराने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षकों की समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निदान किया गया। ‌उनके गजरौला ब्लॉक स्थानांतरण पर प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों द्वारा आज उनका फूलमाला पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षक साथियों की आंखें नम हो गई। इसके उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार को बुकें भेंट कर स्वागत किया गया। और विभागीय सूचनाओं के आदान-प्रदान में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया।

इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, वैभव गुप्ता, विकास राहुल, संजय सिंह,सतपाल सिंह, तूफान सिंह कटारिया,जयवीर सिंह, गौरव नागर, देवेंद्र शर्मा, करनपाल, गौतम सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम सिंह,डा. विनोद कुमार, संदीप कुमार अनिल कुमार, सर्वेश कुमार,विजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, संजय सिंह, नितिन तोमर, योगराज सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, रोशनलाल,सचिन मलिक, भुवनेश वर्मा, करणवीर सिंह, देशराज सिंह, प्रशांत कुमार, बिजेंद्र सिंह,पवन कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, मनोज कुमार शर्मा,मौहम्मद शहजाद, चन्द्रपाल सिंह, नरदेव सिंह, सुभाषचन्द्र,प्रमोद कुमार,नाजिर अली, फैजान हस्मत आदि मौजूद रहे।

Trending