Trending
निजी विद्यालय द्वारा किताबों की कीमतों और अभिभावकों को निर्धारित दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

चंदौसी/संभल (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- सोमवार को अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल चन्दौसी के तत्वाधान में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बड़ा बाजार स्थित सुपर मार्केट में व्यापारियों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि जब जिलाधिकारी महोदय राजेन्द्र पेंसिया ने सभी निजी स्कूलों को NCERT की किताबें लगाने के निर्देश दिया है तो उसका पालन क्यूँ नही किया जा रहा है। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन भी देर से जागा।
जब तक तो निजी स्कूलों ने अभिभावकों की जेब पर डांका डालना शुरू कर दिया अधिकांश निजी स्कूलों ने अपने कोर्स में प्राईवेट पब्लिकेशन की किताबें को लगा दिया है जो किताब NCERT की 10 रूपये की आती है वही किताब प्राइवेट पब्लिकेशन की 100 रुपये से भी अधिक आती है। अभिभावकों को किताब विक्रेताओं द्वारा कमीशन खोरी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जम कर लुटा जा रहा है। मुख्य किताबों के अलावा कमीशन के रूप में मोटी रकम ले कर बो कितावें तक लगा दी जाती है जिसका कोर्स से और बच्चे की पढ़ाई से दूर तक कोई लेना देना नही होता है। अतः जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि जो बच्चे नया कोर्स ले चुके है उनका पैसा स्कूल वालों से वापस कराया जाये।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि यह शिक्षा का व्यावसायीकरण है। अभिभावकों के साथ हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। निजी विद्यालय अपनी चुनिंदा दुकानों से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य करते हैं, जिससे अभिभावकों को कम विकल्प मिलते हैं और वे मनमानी कीमतों का भुगतान करने के लिए मजबूर होते हैं। निजी विद्यालय प्रायः अपनी किताबों की कीमतें मनमाने ढंग से बढ़ाते हैं, जिससे अभिभावकों को आर्थिक संकट से जुझना पड़ता हैं। इस दौरान नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, राजू चड्डा, मेहताब, शाहआलम मंसुरी, नितिन रस्तोगी, वाशु, मोहित सिंह, विशाल, दिनेश गुप्ता आदि व्यापारी एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।