Connect with us

Sambhal news

चिकन मीट शॉप का पंजीकरण निलंबित, धार्मिक स्थल से दूरी नहीं होने पर कार्रवाई

Published

on

संभल(सब का सपना):- जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को जोया रोड, शहबाजपुर खुर्द स्थित मोहम्मद जाकिर की चिकेन मीट शॉप पर छापा मारा। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद जनहित और लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दुकान का खाद्य पंजीकरण तत्काल निलंबित कर दिया गया और कारोबार बंद कराया गया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, दुकानदार द्वारा प्राप्त पंजीकरण में अंकित स्थान से अलग जगह पर मीट शॉप का संचालन किया जा रहा था। इसके अलावा, प्रतिष्ठान धार्मिक स्थल से उचित दूरी पर नहीं था। दुकान का संचालन खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 तथा नियम-2011 की अनुसूची-4 के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा था।खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानदार को नोटिस जारी कर 14 दिनों के अंदर जवाब या स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण टीम में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ निरीक्षण अभियान जारी रहेगा, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

Trending