Connect with us

Trending

ए.आर. स्कूल मोहरसा में इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन ने शिक्षक व पत्रकारों को किया सम्मानित

Published

on

paterkar saman samaroh

“शिक्षक रत्न” व “पत्रकार सम्मान” से किया सम्मानित

कृष्ण कुमार: बुलंदशहर;- ए.आर.बाल विद्या मंदिर मोहरसा बुलंदशहर में एक शिक्षक एवं पत्रकार सम्मेलन का किया आयोजन “इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन” की तरफ से किया गया जिसमें कई जिलों के सैकड़ों शिक्षको ने भाग लिया और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं बुलंदशहर के जिला उपाध्यक्ष(IEA)महेश चंद जी ने स्पेशल क्राइम रिपोर्टर कृष्ण कुमार को सम्मानित करते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं, जिला बुलंदशहर (IEA) के अध्यक्ष ललित शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं! जिला सम्भल इकाई से आयी टीम ने एसोसिएशन के विषय में विस्तार से जानकारी दी, अध्यक्षता कर रहे (आई. ई.ए.)के राष्ट्रीयता संरक्षक यशोधर शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं I डिबाई से कुमुद किशोर भारतीय ने कहा कि ये हमारा एसोसिएशन जल्द ही सरकार से प्राइवेट स्कूलों को सुविधाएं दिलाने का कार्य करेगा I


राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने ऑनलाइन होकर सभी को शुभकामनाएं दीं और संगठित होने का संदेश दिया ! पी.एस.यादव ने संगठित रहने का आह्वान किया ! सम्भल से जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह यादव ने कहा कि आज हम गौरवशाली है कि जो हमे इतने बड़े संगठन का साथ मिला जो सम्पूर्ण भारत में उच्चत स्तर पर कार्य कर रहा है I इसी अवसर पर निर्भय न्यू टाइम्स के प्रधान संपादक, एवं निर्भय विद्या धाम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने संगठित रहने का संदेश दिया I कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार कृष्ण कुमार व उपेंद्र नागर ने पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने विचार व्यक्त किए तथा डॉ. संजय शर्मा जो जैविक किसान हैं उन्होंने जैविक खेती कैसे की जाए , संचालन महेश चंद ने किया और समापन यशोधर शर्मा ने किया इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक व पत्रकारों को ए.आर.एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया गया

Trending