Connect with us

Trending

जिलाधिकारी शिक्षकों के साथ की निपुण भारत अभियान की समीक्षा बैठक

Published

on

संभल (बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा एक एवं कक्षा दो के शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में विकासखंड संभल एवं बहजोई को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत निपुण विकासखंड कैसे बनाएं उसको लेकर विचार विमर्श किया गया।


जिसमें जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानाध्यापकों से कहा कि विकासखंड संभल एवं बहजोई को 31 अक्टूबर तक 100% निपुण विकासखंड बनाना है। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को संदर्शिका प्रशिक्षण का प्रयोग करते हुए एवं उसके अनुसार ही पढ़ाया जाए और उन्होंने कहा कि पहले जो 6 कालांश होंगे उसमें सबसे पहले तीन भाषा के कालांश एवं बाद में तीन गणित के कालांश लगाए जाएं।


जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 12 पंजिकाओं जो ऑनलाइन भरी जाएंगीं उनको पूर्ण रूप से भरा जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त अध्यापक अपना अपना कार्य करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए और निपुण भारत अभियान के अंतर्गत विकासखंड संभल को निपुण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।


और जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए एवं उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे हैं वह अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखें इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, सहित समस्त संबंधी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending