अपराध
Sambhal:- हम गरीब लोग हैं साहब हमें न्याय दिला दो, एक विधवा मां ने की निष्पक्ष जांच की मांग
चन्दौसी/संभल:- गोली मारने के आरोप में 27 जुलाई की रात्रि को राशन डीलर प्रेमपाल को गोली मारने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तभी पुलिस ने तीन लोगो को उसी रात्रि में उनके घर से पूछताछ करने के बहाने उठाकर कोतवाली ले गयी। जिसके बाद पुलिस ने तीन दिन हिरासत में रखने के बाद चौेथे दिन तीनो लोगो को जेल भेज दिया था। शनिवार को तीनों लोगों के परिजन सर्म्पूण समाधान में दिवस में पहुंचे और झूठे मुकदमे में फंसाये गये तीनों लोगों के मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की। जहां जिलाधिकारी राजेन्द्र पैसिया व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तीनों लोगो के परिजनों ने दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि त्रिवेेणी देवी विधवा औरत है जिसके दो लडके हेमंत और दिलीप है जिनको प्रेमपाल राशन डीलर ने 50 लाख की जमीन हडपने के चक्कर में षडयंत्र रच उसके दोनों पुत्रों व मौेहल्ले केे श्यामलाल को झूठे मुकदमें मंे फंसाया है। उसने बताया कि अपने दोेनो बेेटों के साथ वह घर पर ही सोे रही थी।
27 जुलाई दिन शनिवार की रात्रि को उसके दोनों बेटों व मौहल्लेे के ही श्यामलाल पुत्र रामचन्द्र को पूछताछ के बहाने पुलीस घर से उठाकर लेे गयी। महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला नेआरोप लगाया कि मौहल्ले का ही जयवीर पुत्र होतीराम भी इस पुरे खेल में शामिल है क्यूंकि वह प्रेमपाल का साथी है और दोनों पर पहले से धोखाधडी के अन्य मुकदमें दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि त्रिवेणी देवी को जमीन दिलवाने का कार्य भी उक्त लोगों का ही है। जमीन दिलवाने के बाद जयवीर ने महिला का कब्जा भी नहीं होने दिया। अब महिला की जमीन भी चली गयी पैसे भी चले गये, और दोनो निर्दोष बेटों को षडयंत्र रच फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया। इधर श्यामलाल मौर्या का भी इस मामले में कोई लेना-देना नहीं था उन्हें भी उल्टी-सीधी धारा लगाकर फंसा दिया गया। 30 जुलाई को निर्दोष व्यक्तियों के परिजनों के साथ भारी संख्या में मौर्या, शाक्य, कुशवाहा, सैनी व अन्य पिछडा वर्ग समाज के लोग पहुंचे वहां भी उनको न्याय दिलाने की बात कही गयी थी। अब देखना है कि उच्चाधिकारी तीनों निर्दोष आरोपियों के परिजनों को न्याय दिला पाते या नहीं?
गोली कांड आरोपियों के परिजनों को जान-माल का खतरा
गोली कांड में फंसाये गये तीन निर्दोष लोगो के परिजनों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्र में जिक्र किया है कि साहब हमारे परिवारों के सदस्योें में भय व्यापत है। हमें व हमारे परिजनों को जान-माल का खतरा बना हुआ है । हमारे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है क्यूंकि जिस राशन डीलर प्रेमपाल ने पुलिस से मिलकर व राजनीतिक सहारा लेकर उनके घर के तीन निर्दोष सदस्यों को झूठे मुकदमें में फंसाया है। वह आगे भी उनके परिजनों के साथ कोई भी उल्टी सीधी हरकत कर उनकेे परिजनों को फंसा सकता है। उन्होंनेे बताया है कि हमारे परिजनों के साथ कोई अप्रिय या अनहोनी घटना घटित हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी प्रेमपाल व जयवीर की होगी।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ