Connect with us

अपराध

वायरल वीडियो सब्जियों पर थूक लगाकर बेचने वाला युवक समीम गिरफ्तार

Published

on

अनूपशहर/बुलंदशहर (मनोज गिरि):- जनपद के अंतर्गत सब्जियों पर थूक कर बेचने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में व्यक्ति सब्जियों पर थूकता दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता है। जिसे पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद के तहसील अनूपशहर में सब्जी विक्रेता द्वारा सब्जियों पर थूक कर बेचने का वीडियो वायरल हुआ। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर सब्जी विक्रेता समीम को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में अलग-अलग तरह की चर्चाएं होने लगी। लोगों ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति सब्जियों के ऊपर जानबूझकर थूक रहा है।

वही पुलिस उपाधीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सब्जी विक्रेता समीम का कहना है कि वह गुटखा खा रहा था जिसके कण को वह थूक रहा था। हालांकि सबका सपना समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Trending