Connect with us

Bhakti

संस्कार भारती ने किया चंदन वंदन कार्यक्रम, राहगीरों को लगाया तिलक

Published

on

चंदौसी (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- संस्कार भारती ने हिंदू नववर्ष 2082 की विक्रमी संवत के आगमन पर घंटाघर चंदौसी पर चंदन बंदन के कार्यक्रम के दौरान पंचांग पत्रिका का वितरण किया गया। इस दौरान आईपी शर्मा, डॉ राजीव लोचन शर्मा, वैद्य ब्रजनंदनशर्मा, हरिओम कश्यप, श्याम भारद्वाज, काशीनाथ, अशोक कुमार, प्रवीन आर्य, दिलीप कुमार बंसल, डॉ योगेन्द्र मोहन शास्त्री, मुकेश नंदन शर्मा, रविंद्र सक्सेना, सतीश किराना, कृष्ण अवतार गुप्ता, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, प्रभात कृष्णा, राकेश कुमार गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, रश्मि हर्षवर्धन, आशा विसरिया, रुचिका गुप्ता, रेखा रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, डॉ जयशंकर दुबे, पुष्पेंद्र सिंह यादव, डॉ टीएस पाल, महेश चंद्र शर्मा, अतुल कुमार आदि की उपस्थित रहे।

Trending