Connect with us

Trending

स्कूली बच्चों ने यातायात माह के अंतर्गत निकाली रैली

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- बल्देव पब्लिक स्कूल में यातायात माह मनाया गया। जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी आरए त्रिगुण विशेन, क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा , ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार, बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह एवं विद्यालय के निदेशक डॉ. अशोक सिकरवार ने मां भारती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया स यातायात माह के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिगुण विशेन ने जानकारी देते हुए कहा कि नए यातायात नियमों में सबसे प्रमुख बदलाव यह है कि अब दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह निर्णय न केवल चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि सभी यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देता है। हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली जानलेवा चोटों में कमी लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। भारत में सैकड़ों लोग हर बर्ष हेलमेट न पहनने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, और यह नियम उस आंकड़े को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि इन नए नियमों का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। विद्यालय के निदेशक अशोक सिकरवार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जुवेनाइल ड्राइविंग एक गंभीर विषय है। जिसके लिए माता पिता का जरूरी है कि वह अपनी नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग के लिए कार या बाईक बिल्कुल ना दें। क्योंकि जुवेनाइल ड्राइविंग से ना केवल उनकी जान को खतरा होता है बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है,इस दौरान कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थी,समस्त ड्राइवर स्टाफ एवं समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

Trending