Connect with us

Trending

देखें किस-किस को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ

Published

on

अमरोहा/यूपी(सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंर्तगत आवास प्लस 2018 सूची में पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़े जाने के दृष्टिगत पात्रता अपात्रता के संशोधित मानदंड के आधार पर नवीन सर्वे कर योजना से वंचित पात्र परिवारों को आवास का लाभ दिलाये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की पूर्व सूची में अनेक त्रुटियां होने के कारण बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके लिए सरकार द्वारा 2024 में पात्रता, अपात्रता के लिए नया सर्वे कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें अनेक संशोधित मानदंड निर्धारित किए गए हैं । बताया कि इसके लिए पक्की छत या पक्की दीवारों वाले मकान में रहने वाले परिवार , दो या दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को पात्रता की श्रेणी से बाहर किया गया है ।

साथ ही साथ मोटर युक्त तिपहिया चौपहिया वाहन, मशीनी तिपहिया /चौपहिया कृषि उपकरण, ₹50000 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड, वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार , वे परिवार जिनका कोई सदस्य ₹15000 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार , व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो, वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ से अधिक असंचित भूमि हो वह पात्रता की श्रेणी में नहीं आएंगे। इसी प्रकार पात्रता की श्रेणी में आने वाले आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा /भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले , हाथ से मैला ढोने वाले , आदिम जनजाति समूह , वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर पात्रता की श्रेणी में आएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा में खुली बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए और पात्र परिवारों को लाभ देने के लिए गंभीरता के साथ सर्वे किया जाए ।यह सुनिश्चित हो कि कोई भी पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। कहा कि हर ग्राम में एक मीटिंग अवश्य हो और पात्रता के बारे में बताया जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महत्वपूर्ण स्थलों पर वॉल पेंटिंग कराया जाए। कहा की लाभार्थियों को साइबर क्राइम से भी बचना होगा । कोई भी व्यक्ति यदि आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से ओटीपी मांगता है तो उसको कतई ना बताएं अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending