Connect with us

उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में श्री अन्न पुनरोद्धार पर संगोष्ठी

Published

on

शामली(सब का सपना):- बी आर सी खंड विकास ऊन शामली मे श्री अन्न पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षको के प्रशिक्षण कृषि विभाग द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डा. काम्या ने श्री अन्न मे पाये जाने वाले पोषक तत्वो आयरन , कैल्शियम, फाइबर, आदि के बारे मे शिक्षको को प्रशिक्षित किया व साथ ही श्री अन्न से बनने वाले भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन पर विशेष चर्चा की।


सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. संजय कुमार ने मिलेट्स रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा, कोदो की विभिन्न प्रजातियो व श्री अन्न उत्पादन की प्राकृतिक विधि के बारे मे अध्यापको को प्रशिक्षण दिया।
सहायक विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने शिक्षको को मिलेट्स के बीज की उपलब्धता, व राजकीय बीज भण्डार पर देय सुविधा के बारे मे शिक्षको को विस्तृत जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अजय तोमर ने श्री अन्न फसलो मे लगने वाले कीट व प्राकृतिक तरीके से कीट व रोग नियंत्रण पर चर्चा की।

इस अवसर पर अजय, अमित, सोनु, उमराव, अखिल, विकास, राजेन्द्र, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Trending