Connect with us

Trending

समाज सेविका तमन्ना किन्नर ने किया ऐसा कार्य की महिलाओं और बच्चों में दौड़ी खुशी की लहर

Published

on

समाजसेविका तमन्ना किन्नर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स व 500 मातृ शक्तियों को साड़ियां की वितरण

गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को लंच बॉक्स व मातृशक्ति को साड़ियां की वितरण

चौमुहाँ/मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- प्राथमिक विद्यालय दलौता में 76 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम व , मुख्य अतिथि समाज सेविका तमन्ना किन्नर जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर व प्रधानाध्यापक राजकुमार गौतम ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती,भारत माता व अमर शहीदों के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया।

समाजसेविका तमन्ना किन्नर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स व 500 मातृ शक्तियों को साड़ियां वितरण की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पर्यावरण बचाओ के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रधानाध्यापक राजकुमार गौतम ने कहा कि आज हम अपना 76 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत माता के अमर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था। आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है। देश के कोने कोने में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं।


मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर ने कहा कि हमें अपने जीवन में समाज सेवा व देश हित में  कुछ ऐसे  कार्य अवश्य करने चाहिए, जिसमें हमारे न रहने के बाबजूद भी लोग हमें याद करें। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी को तत्पर रहने के लिए संकल्प लेना होगा। देश को आजाद कराने में हमारी माँ बहिनों ने भी जान की बाजी लगा दी थी। अन्त में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को समाज सेविका व मुख्य अतिथि तमन्ना किन्नर जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय दलौता में नामांकित समस्त 160 बच्चों को लंच बॉक्स पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा ग्राम दलौता की 500 महिलाओं को साड़ी वितरण की।अन्त में सभी को मिष्टान्न वितरण किया गया।इस अवसर पर , परिधि समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार साहूकार शर्मा गांव के अनेक बुजुर्ग सम्मानित व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Trending