Connect with us

अपराध

पालिका के पूर्व चेयरमैन का पुत्र पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Published

on

बुलंदशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ में मोहल्ला गद्दीवाड़ा में हुई फायरिंग और पथराव के आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी से अवैध असलाह व कारतूस भी बरामद किया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम खुर्जा रोड पर गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने खड़ा हुआ दिखाई दिया,

पुलिस टीम को देखकर वह फरार होने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को रोकने का प्रयास किया, तो अपने को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान अयान पुत्र इरशाद उर्फ भोलू निवासी मोहल्ला गद्दीवाड़ा सिकंदराबाद के रूप में हुई, जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ ने बताया कि आरोपी अयान द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बुधवार रात मोहल्ला गद्दीवाड़ा में अवैध हथियार से जान से मारने की नियत से फायरिंग एवं पथराव किया था, जिसमें पुलिस की ओर से दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। गौरतलब है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी अयान की माता बब्बो परवीन बसपा से पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Trending