Connect with us

Trending

प्रदेश अध्यक्ष ने साधा पिछली सरकारों पर निशाना

Published

on

सैदनगली/अमरोहा:- हसनपुर विधानसभा के गांव ढक्का में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने अब्दुल्ल अफ्फान चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जन चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभासपा प्रेमचंद कश्यप ने बताया कि आजादी के 75 साल मे चार बार समाजवादी सरकार रही, चार बार बसपा सरकार रही क्या इन्होंने आज तक किसी अल्पसंख्यक को उपमुख्यमंत्री बनाया केवल वोट लिया और जब हक अधिकार देने का नंबर आया तो केवल एक विशेष जाति को हक अधिकार दिया गया, आज बड़ी मात्रा में अल्पसंख्यक समाज सुहेलदेव भारती समाज पार्टी मा. ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में जुड रहा है और सुरक्षित महसूस कर रहा है, आज तक जिन जातियों को रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य में कभी हक अधिकार नहीं मिला सुहेलदेव समाज पार्टी हक अधिकार दिला के रहेगी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज सैकड़ो लोगों ने सपा व बसपा पार्टी छोड़कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की देश के अंदर सरकार कांग्रेस पार्टी ने चलाई वो कांग्रेस पार्टी की सरकार मुसलमान ने बनवाई चार बार बहन मायावती की सरकार मुसलमान ने अल्पसंख्यकों ने बैकवर्ड एससी एसटी के लोगों ने बनवाई चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार मुसलमान और यादव अत पिछड़े चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी 1531 थाने हैं प्रदेश के अंदर कितने थानों के अंदर मुसलमान के बच्चे सिपाही दरोगा का एसपी नजर आ रहे हैं सपा सरकार में अखलेश यादव की लिस्ट चली धर्मेंद्र यादव की लिस्ट चली शिवपाल, रामगोपाल,मुलायम सिंह की लिस्ट चली,ओमप्रकाश राजभर पिछड़ी जातियों को लेकर उनको हक दिलाने की बात कर रहे हैजिससे कि दबे, कुचले अति पिछड़े वंचित शोशित को रोजगार में कभी भी हक अधिकार नहीं मिल सका इन्होंने केवल एक विशेष जाति के ताकतवर लोगों को ही हक अधिकार दिया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ महेश यादव फौजी प्रदेश महासचिव पश्चिमांचल बाबर गाजी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उस्मान रावअफसा आज़मी महासचिव महिला मंच अपर्णा सक्सना महिला मंच अध्यक्ष, राजपाल सिंह, जगत सिंह गुर्जर, यूनुस सैफी प्रधान, आदेश अमरोही, चंद्र सेन खड़गवांशी, चन्द्र पाल सिंह सैनी, अमर पाल खड़गवंशी, ब्रह्म पाल सिंह, जितेन्द्र राणा, आदि ने भी सम्बोधित किया बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर जरीफ छोटा अहमद मोहम्मद अनस तालिब मोहम्मद हसीन मरिजवान अहमद मोहित भाटी पणजी बंजारा अनस अहमद शकील अहमद मारूफ अहमद नरेश कुमार , मुल्लाजी कलुआ साकिब रहमान कबीर रहमान सैयद फैसल बाबूजी शरण तालिब उमर अब्दुल्ला साकिब अब्दुल्ला शादी अब्दुल्ला, भू शंकर राणा, दीपांशु सक्सेना असलम अहमद मोहम्मद अकरम मोहम्मद अली मोहम्मद सोहेल आदि मौजूद रहे

Trending