Connect with us

Trending

छात्र तुरंत करलैैैैैैैैैै यह कार्य अन्यथा नहीं मिल सकेगी छात्रवृत्ति

Published

on

संभल (सब का सपना):- दिलीप कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया, कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार नम्बर सीटेड बचत बैंक खाते में सीधे अमारित की जायेगी। छात्र/छात्राओं को बैंक शाखा के साध्यम से अपने देश खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा, ताकि छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाईनल सबमिट करते समय कोई असुविधा न हो और भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खातों में अंतरित कराये जाने की प्रकिया में फेल्ड ट्रांजेक्शन न हो अथवा अति न्यून रहे।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया, कि जनपद में संघालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों व छात्र/छात्राओं को भी सूचित किया जाता है कि वह वर्ष 2024-25 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाले समस्त पात्र छात्र/छात्रायें बैंक शाखा के माध्यम से अपने बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थायें आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराने की सूबना अपने विद्यालय के सूचना पट पर अनिवार्य रूप से चस्पा करें।

Trending