उत्तर प्रदेश
गजरौला के खैतान वर्ल्ड स्कूल में कराया गया जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- नगर स्थित खैतान वर्ल्ड स्कूल में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा में वातावरण में कराया गया। इस प्रतियोगिता में अमरोहा जिले के कयी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अनुशासित ढंग से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया।
बता दें कि शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एडीएम अमरोहा माया शंकर यादव ने अपने उद्धोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वहां उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वह योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजीता रानी ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है बल्कि यह मन और आत्मा को भी सशक्त करता है।
खैतान वर्ल्ड स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन सर्वेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन की नैतिक मूल्य और स्वास्थ्य को भी समान महत्व देना चाहिए।खैतान वर्ल्ड स्कूल इसी सोच के साथ बच्चों को शिक्षित करता रहा है। कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान वितरण के बाद उन्होंने अपने संबोधन में खैतान वर्ल्ड स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अमरोहा जिले में खैतान वर्ल्ड स्कूल जैसा बेहतरीन अनुशासित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालय कोई और नहीं है। यहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और चरित्र निर्माण की विस्तृत शिक्षा दी जाती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी ऐसे आयोजनों की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वहां विष्णु प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा,दीक्षांत त्यागी जिला क्रीडा अधिकारी, डॉ एमपी शर्मा सचिव जिला ओलंपिक संघ, आरती गुप्ता खान शिक्षा अधिकारी गजरोला, सुनील दिक्षित पी आर मैनेजर जुबिलेंट इन्ग्रेविया लिमिटेड, सुखविंदर सिंह फोगाट मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेबीएफ, नेपाल सिंह अध्यक्ष आनंद गिरि कॉलेज, रणवीर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमित गर्ग जॉन कोऑर्डिनेटर, अनूप कुमार प्रवक्ता फिजिकल कॉलेज रामपुर, आशीष कुमार वर्मा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर खैतान वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।