Connect with us

Sambhal news

सूफी हजरत मौलाना अख्तर हुसैन वारसी का वार्षिक उर्स संपन्न

Published

on

संभल(सब का सपना):- नगर के मोहल्ला चौधरी सराय स्थित दादा मियां हजरत फखरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर सूफी हजरत मौलाना अख्तर हुसैन साहब वारसी रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक परंपरागत उर्स मुबारक अमन, शांति और भाईचारे की दुआओं के साथ संपन्न हो गया।गुरुवार को सुबह कुरान ख्वानी के बाद दरगाह परिसर में महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन हुआ। इसमें असलम शान वारसी कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश कर समां बांध दिया। इसके बाद कुल शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें कुरान पाक की तिलावत हुई और देश-दुनिया में अमन-शांति तथा भाईचारे की विशेष दुआएं मांगी गईं।

अकीदतमंदों ने हाथ उठाकर दुआ में शिरकत की।उर्स में चादरपोशी की रस्म अदा की गई और सभी अकीदतमंदों को तब्बरुक वितरित किया गया। बड़ी संख्या में अकीदतमंद उर्स में हाजिरी देने पहुंचे।इस मौके पर मौलाना यासीन वारसी, जुबैर वारसी, फखरे आलम वारसी, नदीम वारसी, जमाल वारसी, आसिफ वारसी, माज वारसी, खालिद हुसैन वारसी, आलम हुसैन वारसी, शमीम वारसी और मौ. रफी वारसी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Trending