Connect with us

Trending

पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा बन्दोबस्त का लिया गया जायजा

Published

on

अमरोहा/यूपी:- लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने व नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा बन्दोबस्त का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर डयूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई0डी0 कार्ड/अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा आदर्श चुनाव आचार-सहिंता का पालन करने/करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Trending