Connect with us

Trending

बीट हाउस का पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना) श्याे सिंह:- कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनपद अमरोहा में बीट प्रणाली को और अधिक सशक्त, मजबूत व प्रभावी बनाने व बेहतर पुलिसिंग तथा प्रत्येक गांव/मौहल्ला को वाद मुक्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश के अनुसार “प्रोजेक्ट बीट हाउस” के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य-मुख्य स्थानों पर “बीट हाउस” का निर्माण किया जा रहा है । बीट हाउस में सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम स्थापित किये जा रहे है ताकि सम्बन्धित बीट के महत्वपूर्ण स्थानों की सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा सके ।

“बीट हाउस” पर सम्बन्धित बीट पुलिस कर्मी का फोन नम्बर अंकित रहेगा जिससे बीट के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आने पर उक्त बीट पुलिस कर्मी से सम्पर्क किया जा सके । सम्बन्धित बीट पुलिस कर्मी द्वारा समय समय पर अपने बीट में आने वाले क्षेत्र के लोगों के साथ “बीट हाउस” पर गोष्ठी कर उनसे सामंजस्य स्थापित किया जायेगा और उनकी समस्याओं की जानकारी कर उच्चाधिकारी को अवगत कराया जायेगा।

ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई अप्रिय घटना घटित न हो बीट हाउस प्रोजेक्ट का मकसद आम लोगों में सुरक्षा का भाव बनाए रखना, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह एवं जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के बम्बूगढ चौराहा पर नवनिर्मित “बीट हाउस” का फीता काटकर लोकार्पण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Trending