Trending
पुलिस अधीक्षक ने की राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक जाने क्या कुछ दिए निर्देश

अमरोहा/यूपी:- पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कार्यालय में जनपद अमरोहा के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों के साथ गोष्ठी कर श्रावण कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं लम्बित विवेचनाओं,शिकायती प्रार्थनापत्र,बरामदगी को शेष अपह्रत/गुमशुदा की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलीस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान सम्बन्धित पर लम्बित विवेचना, शिकायती प्रार्थनापत्रों, व गिरफ्तारी को शेष वांछित अपराधियों की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एंव गुण दोष के आधार पर शीघ्र विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । बरामदगी को शेष अपह्रत एवं गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । वांछित अपराधियों, गैर जमानती वारण्टियों एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेुत निर्देशित किया । कांवड यात्रा को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने एवं कांवड़ श्रद्धालु के सुगम आवागमन एवं यातायात की समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे ।