Connect with us

Trending

जिनसे नहीं संभाली जा रही नगर पंचायत नौगांवा सादात उसी अधिशासी अधिकारी को सौंप दिया गया नगर पंचायत सैदनगली का चार्ज

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):– जनपद के नगर पंचायत नौगांवा सादात में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान पर पलीता लग रहा है। जहां नगर पंचायत नौगांव सादात के वार्डों के मुख्य बाजारों और सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर जिला प्रशासन को ही नहीं बल्कि शासन को भी बड़ी चुनौती दे रहे हैं। नगर पंचायत नौगांवा सादात में नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हालांकि तस्वीरों में देखा जा रहा नजारा कहीं बाहर की नहीं बल्कि नगर पंचायत नौगांवा सादात का है। जहां नौगांवा के मौहल्ला तकिया पापड़ी में मुख्य मार्ग पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जहां आने जाने वाले राहगीरों को मुंह पर कपड़ा बांधकर इन कूड़े के देर के पास से होकर गुजरना पड़ता है। हालांकि मोहल्ले के लोगों ने बताया है कि सफाई कर्मचारी समय से नहीं पहुंचता और कई कई दिन कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। जहां रहने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी होती है।

हालांकि ऐसा ही नजारा मोहल्ला नई बस्ती और बुध बाजार का भी है। जहां मुख्य बाजारों के नाले गंदगी से अटे हुए हैं। जहां नगर पंचायत के गंदा पानी के निकासी पूरी तरह से ठप हो जाती है। और नालों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। वही मोहल्ले के लोगों ने बताया है कि नालों में कूड़ा कचरा लगा हुआ है। जिससे पानी आगे नहीं बढ़ पाता और गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। जिससे आने-जाने में काफी लोगों को समस्या होती है। हालांकि नालों में पसरी पड़ी गंदगी से डेंगू जैसे मच्छर पैदा हो रहे हैं। जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। ऐसे में लोगों को डेंगू जैसी बीमारी का खतरा सता रहा है।

नगर पंचायत के रहने वाले लोगों ने इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा है कि नगर पंचायत द्वारा मच्छरों की दवाइयां का छिड़काव भी नहीं कराया गया है। जहां डेंगू की बीमारी के डर से लोग खुद ही अपने पैसों से दवाइयां को छिड़काव अपने घर के आसपास कर रहे हैं। जहां नगर पंचायत में डेंगू जैसी बीमारी का खतरा जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। हालांकि यह तस्वीर नगर पंचायत नौगांवा सादात के इलाकों की हैं। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां गंदगी के लगे ढेरों को देखकर नगर पंचायत नौगांवा सादात अपनी बदकिस्मती पर खून के आंसू बहा रही है। हालांकि एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि जिस अधिशासी अधिकारी से अपनी नगर पंचायत की साफ सफाई नहीं हो पाई। वहीं जिला प्रशासन ने ऐसे लापरवाह अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत सैदनगली का भी चार्ज सौंप दिया है।

ऐसे में सवाल अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज की कार्य शैली पर खड़ा होता है कि जो अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नौगांवा सादात को नहीं संभाल पाए। तो वह नगर पंचायत सैदनगली को कैसे संभालेंगे। हालांकि अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज सरकार के लाखों रुपए को चूना लगा रहे हैं। जहां विकास नालों में गंदे पानी की तरह बह रहा है। लेकिन ऐसे में जिला प्रशासन अधिशासी अधिकारी ललित भारद्वाज पर कार्यवाही करने की बजाय मेहरबान होता नज़र आ रहा है। हालांकि अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज पर क्या कार्यवाही करता है।

Trending