Connect with us

Trending

लाडली जी के दर्शनों से अंतःकरण को मिलती है ऊर्जाः जस्टिस अवस्थी

Published

on

श्रीजी की शरण में परिवार सहित पहुंचे लोकपाल के न्यायिक सदस्य

बरसाना/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- भारत के लोकपाल सदस्य एवं कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ऋतु राज अवस्थी ने कहा कि श्रीधाम बरसाना आकर श्री लाडली जू सरकार के दिव्य दर्शन करने से अंतःकरण को एक नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि श्री लाडली जी का निजधाम बरसाना बहुत ही सुंदर एवं अद्भुत है। यहां आज भी प्राचीन संस्कृति का स्वरूप जीवंत है। ये विचार लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस ऋतुराज अवस्थी अपने परिवार के साथ श्री राधारानी मंदिर में लाडली जी पूजा अर्चना के उपरांत व्यक्त कर रहे थे।

विदित रहे जस्टिस ऋतुराज अवस्थी लोकपाल सदस्य से पूर्व भारत के विधि आयोग के चेयरमैन एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। उल्लेखनीय कर्नाटक चीफ जस्टिस के पद पर रहते हुए जस्टिस ऋतु राज अवस्थी ने कर्नाटक के सरकारी अथवा संस्थागत कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर कर्नाटक सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा। जो कि यह आदेश बहुत चर्चित रहा है।

इस मौके पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने लोकपाल सदस्य का श्रीजी की चुनरी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर कृपालु जी महाराज के कृपापात्र अजय त्रिपाठी, अरविन्द पटेल, डॉ आत्म स्वरूप गुप्ता, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार यादव, इंस्पेक्टर बरसाना अरविन्द निर्वाल,शहर कोतवाल अवधेश पुरोहित,रामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Trending