उत्तर प्रदेश
सामाजिक क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष का सहयोग प्रशंसनीय— महेंद्र सिंह आर्य

हसनपुर/अमरोहा:- अंबेडकर विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष एवं भदौरा सहकारी समिति के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं बाबा साहब का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि जनपद में सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने वाले और युवाओं, किसानों एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष एवं सहकारी समिति भदौरा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा का योगदान सराहनीय है। उनके सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर अंबेडकर विकास मंच के पदाधिकारी द्वारा आज उन्हें बाबा साहब का चित्र एवं प्रत्येक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि हमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। वह आए दिन किसी न किसी रूप में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते रहते हैं। उनका योगदान समाज के लिए प्रशंसनीयहैं।
इस अवसर पर अंबेडकर विकास मंच के महासचिव रामवीर सिंह, उपाध्यक्ष सुशील भगत, महीपाल सिंह चौहान,संजीव कुमार, कपिल कुमार, उमेश कुमार मुखिया, गोपीचंद, विवेक कुमार, जगवीर सिंह मौर्य, रंजीत सिंह,चुन्नीलाल आदि मौजूद रहे।