Connect with us

उत्तर प्रदेश

विधायक द्वारा चीनी मिल चन्दनपुर के पेराई सत्र 2024-25 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

Published

on

रहरा (मनोज शर्मा) सब का सपना:- चन्दनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ में मुख्यअतिथि के रूप में माननीय विधायक महेन्द्र सिंह खडंगवंशी का सर्वप्रथम उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ने अपने सभी विभागाध्यक्षों के साथ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।

चीनी मिल संचालन से पूर्व केन कैरियर पर पूर्ण वैदिक रीति रिवाज से गुरुकुल की शिष्याओं हरषी, प्रीतिका, संस्कृति, वेदांसी एवं अंजली द्वारा वैदिक मंत्रोचार हवन आदि किया गया। पूजा के मुख्य यजमान आमोद कुमार शर्मा द्वारा की गई पूर्ण विधि विधान के साथ केन कैरियर का पूजन किया गया तथा हवन में आहूति देकर पेराई सत्र 2024-25 की सफलता के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।

केन कैरियर की पूजा के उपरान्त मुख्य अतिथि माननीय विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी हसनपुर एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह तथा चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उ‌द्घाटन किया गया। इस अवसर पर रामकिशोर चौहान, चेयरमैन गन्ना समिति हसनपुर मिल, पुलिस उपाधीक्षक, हसनपुर दीप कुमार पंत, प्रमोद त्यागी के द्वारा कांटो का पूजन कर चीनी मिल में आज प्रथम गन्ना वाले कृषकों में बुग्गी से गन्ना लाने वाले कृषक सूरज पुत्र कलुआ निवासी ग्राम मटीपुरा, राजेन्द्र सिंह पुत्र मन्नू सिंह ग्राम खनौरा टिपलर से गन्ना लाये, सहेन्द्रपाल पुत्र श्री दरियाव सिंह ग्राम पोरारा जो ट्राली से गन्ना लाये रूपचन्द्र पुत्र राम ग्राम मटीपुरा जो छोटा ट्रेक्टर से गन्ना लाये तथा क्रयकेन्द्र सुलेला से प्रथम ट्राले में गन्ना लेकर आये कृषकों को सम्मानित किया गया तथा बुग्गी में लगे बैलो को गुड़ चना खिलाकर उनकी पूजा आदि की गई। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र त्यागी, बृहम्मदत्त त्यागी, मनोज त्यागी, राजीव कुमार, कुलदीप त्यागी आदि कृषणगण मौजूद रहे।

चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा, अपर महाप्रबन्धक (HR) अमेज कुमार सिंह, गन्ना महाप्रबन्धक आर.एस. सहरावत, महाप्रबन्धक (उत्पादन) श्री टी.सी. राजौरिया, महाप्रबन्धक (उत्पादन) रवि कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक इंजीनियरिंग, संजय जायसवाल, उप महाप्रबन्धक (वित्त) गन्ना यार्ड इन्चार्ज संजीब मलिक, लैब इंचार्ज, उयवीर सिंह, आई.टी. हेड श्री बाबूराम सैनी, ए०के० तिवारी डेवलेपमेंट हेड, प्रमोद कुमार सिंह, बिपिन मिश्र, अभयप्रताप सिंह, दीपक अग्रवाल, लज्जाराम, जोगेन्द्र सिंह एवं बहुत सारे कर्मचारीगण आदि उपस्थित हुए।

चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम सभी कृषक भाईयो का आभार व्यक्त किया तथा अपील की कि कृषक भाई अपना गन्ना इधर-उधर औने-पौने दामों में न डालें, अपना समस्त गन्ना चीनी मिल में ही आपूर्ति करें। चीनी मिल में साफ, ताजा एवं पर्ची के अनुसार ही गन्ना लेकर आयें। साथ ही यह कहा कि गन्ना प्रजाति को० 238 में लालसड़न रोग का प्रकोप बहुत अधिक हो रहा है इसलिये को0 238 गन्ना प्रजाति की बुवाई कदापि न करें। श्री शर्मा जी ने यह भी कहा कि समय से भुगतान करने के लिये हम दृढ़ संकल्प है। चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) आर.एस. सहरावत द्वारा भी किसान भाईयों से अपील की गई कि हाड़े के अनुसार साफ, स्वच्छ, जड़, पत्ती, मिट्टी रहित ही गन्ना आपूर्ति करने में गतवर्षों के भांति सहयोग करें।

Trending