Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने पशु गणना टीम को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से 21वीं पशु गणना टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस गणना टीम में 158 गणना कर्ता और 18 सुपर वाइजर लगाए गए हैं जो कि घर घर जाकर पशु गणना करेंगे । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आभा ने बताया कि ब्लॉक वार अलग-अलग टीम गठित की गई है जो कि घर-घर जाकर पशु गणना करेंगे ।

यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा । कहा इसका रिकॉर्ड मेनेटन किया जाएगा ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी द्वारा भी इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा । बताया कि पशु गणना से एक तरफ जहां बुनियादी ढांचा मजबूत हो सकेगा। जिससे हमें टीकाकरण संरक्षण टैगिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग के कार्य करने में सहूलियत होगी वही निराश्रित गौवंश की वास्तविक स्थिति निकल कर आएगी। जिससे उन पर नियंत्रण करने और उनके संरक्षण पर ठीक ढंग से विभाग कार्य कर सकेगा । कहा कि पशु गणना के साथ-साथ डेयरी छोटे छोटे उद्योग पोल्ट्री फार्म की भी काउंटिंग की जाएगी ।

इसका डाटा ऑनलाइन विभागीय ऐप पर दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और पशुपालन विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे ।

Trending