Connect with us

उत्तर प्रदेश

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बबराला में किया पथ संचलन

Published

on

बबराला (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- बबराला नगर में सृष्टि नव वर्ष के उपलक्ष में पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक रेलवे रोड रामदयाल ग्राउंड सराफा मार्केट पुलिस चौकी होते हुए डिग्री कॉलेज पर समापन हुआ। जिसमें शामिल मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि जिला प्रचारक बबराला राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक संघ दीपक जी एवं नगर संचालक गोपाल जी विभाग प्रचारक प्रमुख अरुण कांत जी एवं नगर विस्तारक ऋषभ जी नगर करबा भुवनेश जी जिला संपर्क प्रमुख जगदीप जी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय एवं रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र जी, दिनेश कौशल जी, कैलाश तिवारी, दीपक जी, प्रशांत, आकाश नारायण एवं सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक कार्यकर्ता द्वारा पद संचलन निकाला गया।

Trending