Connect with us

Trending

जनपद अमरोहा का नाम परिवर्तित कर ज्योतिबा फुले नगर किया जाए–महेन्द्र सिंह आर्य

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- वुद्धवार को अंबेडकर विकास मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी हसनपुर को सौंपा । जिसमें मंच के पदाधिकारियों द्वारा जनपद अमरोहा का नाम पूर्व की भांति ज्योतिबा फुले नगर करने की मांग की गयी।

  प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे  अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि जनपद में पिछड़े वर्ग के लोग सर्वाधिक आबादी में निवास करते हैं‌। महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक रहे हैं। पिछड़े वर्ग के लोगों में उनके प्रति गहरी आस्था है। जनपद का नाम परिवर्तित कर ज्योतिबा फुले करने से महात्मा ज्योतिबा फुले के मान सम्मान के साथ-साथ अन्य समाजों में जन्में महापुरुषों के स्वाभिमान को भी बढ़ावा मिलेगा। अतः पूर्व की भांति जनपद का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर रखने हेतु अंबेडकर विकास मंच के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता अपना मंतव्य इसके समर्थन में प्रस्तुत कर रहे हैं। अपर जिलाधिकारी जनपद अमरोहा से  अनुरोध है कि जनपद का नाम परिवर्तित कर पूर्व की भांति ज्योतिबा फुले नगर रखा जाए। 

 इस अवसर पर अंबेडकर विकास मंच के संस्थापक सदस्य महीपाल सिंह, महासचिव रामवीर सिंह, सुशील भगत जी, विनोद कुमार गौतम, नवाब सैफी, संजीव कुमार, कपिल कुमार, संजीव कुमार जाटव, करणवीर सिंह, उमेश कुमार मुखिया, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Trending