अपराध
पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात महा के अंतर्गत नगर का भ्रमण कर व्यवस्था का लिया गया जायजा
अमरोहा (सब का सपना):- पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा आज दिनांक 22.11.2024 को जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं यातायात माह के दृष्टिगत अमरोहा नगर में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा तथा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने व शहरी क्षेत्र में यातायात के सुगम एवं सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अमरोहा नगर के मुख्य बाजारों/स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
भ्रमण के दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता की गयी तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने हेतु कहा गया। गस्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाये रखने हेतु ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये ।
पीआरवी/लैपर्ड मोबाइल को चैक कर तैनात पुलिस कर्मचारियों को पुरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया । बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, अपनी लेन में चलने आदि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ