Trending
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में ग्रामवासियों ने रखीं अपनी समस्याएं
हसनपुर/अमरोहा (सबका सपना) नवरत्न शर्मा:-आगामी 2 सितंबर से चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखों एवं अन्य कार्यकर्ताओ के साथ कार्यशाला आयोजित की गईं। जिसमे तहसील हसनपुर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर खुर्द एवं राजानागल में आयोजित कार्यशाला को भारतीय किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में जुटने का संकल्प दिलाया और कहा कि आगामी 2 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को 8800002024पर मिसकॉल कर पहले स्वयं सदस्य बनना है फिर अपने परिवार को सदस्य बनाने के साथ गांव के प्रत्येक मतदाता को सदस्य बनाने का कार्य करना है।
प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाने हैं। तथा कम से कम 100 सदस्य बनाने वाले कार्य कर्ता को ही सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित नूरपुर के ग्राम वासियों ने बताया कि चामुंडा मंदिर के पास लगी लाइट पिछले एक महीने से खराब है उसे अति शीघ्र ठीक कराया जाए। नूर ग्राम से झकड़ी ब्रह्माबाद मार्ग को जोड़ने वाले कच्चे मार्गको पक्का किया जाए। वहीं राजानागल के ग्रामीणों ने उच्च शक्ति की आबादी के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन को हटाने की मांग प्रमुखता से रखी। मौके पर उपस्थित कृष्ण कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, प्रेम सिंह, शेखर चौधरी, सतवीर सिंह, मानसिंह, कमलेश कुमार, मानसिंह, कमलेश, रामपाल, योगेंद्र, हरवीर, राजेश, सुधीर चौहान, बूथ अध्यक्ष मिथुन सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चौहान, पूर्व मंडल मंत्री महीपाल सिंह, वीर सिंह, आदि मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ