Connect with us

Trending

Tigri ganga mela आकर्षक मनमोहक होगा तिगरी मेला, श्रद्धालु उठा सकेंगे पहले से भी ज्यादा मैले का आनंद :- जिला अधिकारी

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी मती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आगामी गंगा तिगरी मेला के आयोजन के संबंध में अंगूरी धर्मशाला ग्राम तिगरी में आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से एक-एक करके जानकारी ली । अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ने एक एक करके बिंदुवार की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में विभागों से प्रगति की जानकारी ली । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार मेला पिछले बार की अपेक्षा अधिक सुंदर भव्य दिव्य आयोजित होगा इसके लिए सभी अधिकारी अभी से लग जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पिछले बार कमियां रह गई हैं उनको सुधार करें अबकी बार उनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए ।

लापरवाही संज्ञान में आई तो की जाएगी कड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा की ससमय सभी तैयारियां हो जाएं पिछले बार अंत तक तैयारी होती रही हैं । इस बार यह नहीं चलेगा मेला प्रारंभ होने की निर्धारित तिथि से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए । इस कार्य में किसी भी विभाग की लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाइट शौचालय पानी चेंजिंग रूम घाट स्वच्छता रोड की व्यवस्था वैरिकेडिंग मचान गहरे स्थानों में बल्लियां नाव गोताख़ोर की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले से संबंधित सभी अधिकारियों के बीच एक अच्छा समन्वय होना चाहिए । कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । बिजली पानी शौचालय रोड घाटों का निर्माण मचान बेरी कटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है इनकी व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए । मेले में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी हो अधिशासी अभियंता विद्युत इसकी पहले से तैयारी कर लें। प्रकाश व्यवस्था अच्छी होगी तो मेला भी अच्छा होगा सड़को की चौड़ाई पर्याप्त हो ।

सुरक्षा की दृष्टि से मेले की होगी सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी बनाया जाएगा कंट्रोल रूम

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने बताया कि मेले को पूरी तरह से भव्य और दिव्य बनाया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रहेगी प्रत्येक घाट सदर चौराहा और आवश्यक जगह पर पुलिस और महिला पुलिस भी लगाई जाएगी । कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुरक्षा का माहौल ना महसूस हो। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सीसीटीवी प्रत्येक सेक्टर में लगाया जाएगा । कंट्रोल रूम बनाया जाएगा कंट्रोल रूम में बाढ़ फायर चिकित्सा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। कहा नाव और गोतोखोरों की अच्छी व्यवस्था हो गोताखोर सुरक्षा के सभी उपकरण से सुसज्जित रंहे।मेले को सकुशल शांतिपूर्ण सुरक्षित तरीके से निपटाया जाएगा।

Trending