Connect with us

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिएन् यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी व समस्त

Published

on

संभल (सब का सपना):- उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रचार वाहन को आज दिनांक 02.07.2024 को प्रातः 10.00 बजे हरी झंडी दिखायी गयी। उक्त अवसर समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन को समस्त आवासीय क्षेत्रों में घुमाया गया जिससे विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 13.07.2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार हो सके तथा आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संबंध में एवं लोक अदालत के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु पूर्व तैयारियों के अवलोकन के संबंध में एक बैठक आज दिनांक 02.07.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश, श्रीमती कमलेश कच्छल, संभल स्थित चंदौसी के विश्राम कक्ष में आयोजित की गयी जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश, श्रीमती कमलेश कच्छल, संभल स्थित चंदौसी श्री अशोक यादव-1, नोडल अधिकारी लोक अदालत / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, संभल स्थित चंदौसी, श्रीमती आरती फौजदार, अपर सत्र न्यायाधीश, चंदौसी, श्रीमती रागिनी, अपर सत्र न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी. एक्ट, संभल स्थित चंदौसी, श्री आदित्य सिंह, सिविल जज (सी.डि.) / ए.सी.जे.एम., संभल स्थित चंदौसी, श्री मनोज यादव, सिविल जज (सी.डि.)/ ए.सी.जे.एम., चंदौसी, श्रीमती तुषारिका सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंदौसी, सिविल जज (जू.डि.) सम्भल स्थित चंदौसी, अक्षिता मिश्रा, व सिविल जज (जू.डि.)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल स्थित चंदौसी, दिव्या गर्ग श्री कृष्ण मोहन पाण्डेय, सिविल जज (जू.डि.)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट बाह्य न्यायालय, सुश्री व्योमा गौड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री हिमांशु वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री विजय प्रकाश, सिविल जज (जू.डि.)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह द्वारा दी गयी।

Trending