Trending
अभिनय , गायन नृत्य से आज पहचान मिली है – शालिनी चंद्रा

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – एक्ट्रेस शालिनी चंद्रा ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं लखनऊ की रहने वाली हूँ । और मेरी शिक्षा भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है।मुझेअभिनय ,गायन,नृत्य मे बचपन से रुचि रही है। कॉलेज काल में भी कई प्रतियोगीता मे हिस्सा लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किया। मै एक थियेटर आर्टिस्ट भी हूँ और मैने कई प्ले भी किये है । मैने लखनऊ और उतराखण्ड महोत्सव मे डांस परफोर्मेंस दी है। फिल्मी दुनिया से पहचान हुऐ करीब 8 साल हो गये है। फिल्मो मे काम करने मे मेरी सुरुवात जूनियर के रूप मे काम करने से हुई उसके बाद मुझे फीचर और अब कैरकटर आर्टिस्ट के रूप मे काम करती हूँ ।
मैने भोजपुरी मूवी और अवधी मूवी के साथ साथ कई सरकारी ऐड शूट , कई शॉर्ट मूवी एवं सावधान इंडिया एवं क्राइम पैट्रोल मे भी काम किया है । इसके साथ ही साथ अभी हिन्दी,भोजपूरी और अवधी मूवी पर काम चल रहा है । जो भविष्य मे आने वाली है।हाल ही में मेरी एक हिंदी मूवी “भूतार्थ ” रिलीज हुई है । जिसमें मैं मामी का निगेटिव करेक्टर किया है।अभी 9 अगस्त को मेरी भोजपुरी मूवी रिलीज हुई है। जिसका नाम है “हमार नियति “जिसमें मैंने हीरोइन की मां का कैरेक्टर किया है। अक्टूबर में मेरी एक हिंदी मूवी और रिलीज होने वाली है जिसका नाम है “थर्ड डिग्री “उसमें जिसमें मैंने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका की है। एक मूवी और रिलीज होने वाली है जिसका नाम है “रुद्र काशी “इसमें मैंने एक निगेटिव करेक्टर पंडिताइन का किया है।
इसके अलावा मेरी एक मूवी और रिलीज हुई है “The Up files”जो योगी जी और मोदी जी के जीवन पर आधारित है इसमें मेरा एक ग्रामीण महिला का छोटा सा कैरेक्टर है। और आजकल पवन सिंह जी की मूवी चल रही है “मोहरा ” उसमें मैं डीएसपी की वाइफ का कैरेक्टर कर रही हूं। मै एक सोशल कार्यकरता भी हूँ और अनेक समाजिक संस्थाओ से जुरी हूँ और वर्तमान समय में एंटी crime anti corruption trust की कल्चरल डायरेक्टर,महिला प्रकोष्ठ की वाइस प्रेसीडेंट हैं। मैंने अपनी इच्छा से अंगदान किया है। जिसे मरने के बाद भी मेरे अंग किसी के काम आ सके।
और इसके लिए मुझे अंगदान सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।अखिल भारतीय चित्रांश सम्मेलन में भी मुझे सम्मानित किया जा चुका है। मुझे कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है। मुझे समाजिक भूषण सम्मान, कला रतन सम्मान,दुर्गा स्वरूप सम्मान, राष्ट्रीय धरोहर सम्मान , प्राइड ऑफ़ सिटी सम्मान , आईकॉनिक सम्मान, अवधी सिनेमा सम्मान, अवधी रत्न सम्मान , कुलभूषण सम्मान ,नारी वंदन शक्ति सम्मान, कोहिनूर आफ UP से सम्मानित किया जा चुका है।