Connect with us

Trending

संभल में चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारी इधर से उधर तो कई लाइन हाजिर

Published

on

चन्दौसी/सम्भल (सब का सपना) ब्यूरो:- पुलिस अधीक्षक संभल के0के0 बिश्नोई द्वारा जनपद संभल में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व अपराध पर नियंत्रण हेतु निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।

बता दें कि प्र0नि0 रजपुरा हरीश कुमार को प्र0नि0 थाना बहजोई, प्र0नि0 थाना नखासा गजेन्द्र सिंह को प्र0नि0 थाना धनारी, निरीक्षक मेघपाल सिंह को थाना बनियाठेर, निरीक्षक अनुज कुमार तोमर को संभल से थाना हजरतनगर गढ़ी, निरीक्षक रजनीश कुमार को अपराध शाखा को प्र0नि0 थाना नखासा, निरीक्षक अमरीश कुमार को प्र0नि0 थाना सम्भल, निरीक्षक संत कुमार को प्र0नि0 थाना जुनावई, निरीक्षक संजीव कुमार बालियान को थाना एचोड़ा कम्बोह, निरीक्षक अमित कुमार को थाना साइबर क्राइम, निरीक्षक सत्यविजय सिंह को प्र0नि0 थाना एचटीयू एवं प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को बहजोई से जन शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक बाबूराम गौतम को थाना धनारी से पुलिस लाइन, निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को निरीक्षक अपराध थाना बहजोई से पुलिस लाइन, निरीक्षक अमरपाल सिंह को नखासा से थाना धनारी, उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा को हजरतनगर गढ़ी से थानाध्यक्ष रजपुरा, उ0नि0 संजीव कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष हयातनगर, उ0नि0 बोबिन्द्र कुमार को प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 पंकज कुमार बालियान को लक्ष्मणगंज चौकी चन्दौसी से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित किया गया है।

Trending