राष्ट्रीय
पूर्व सांसद के नेतृत्व में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा

अमरोहा (सब का सपना):-लोकसभा के पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के नेतृत्व में वीर सैनिकों के सम्मान में शोर्य तिंरगा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें भारत माता जिंदाबाद, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
भारत माता के जवान वीर सपूतों के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा शहीद अरविंद पेट्रोल पंप रसूलपुर से नेशनल हाईवे होते हुए अतराशी चौकी चौराहा के पास श्री आनंदपुर सत्संग भवन रसूलपुर के सामने संपन्न हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों का पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा देश पहले जैसा नहीं है। हमारे देश की सेना पूरे विश्व में सबसे मजबूत है भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है यदि पाकिस्तान आगे अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो हमारी भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी।
इस दौरान चंद्रभान सिंह भाटी, पूरन सिंह सैनी, रामनिवास गोला प्रजापति, युद्धवीर सिंह, कृष्ण कुमार जाटव, गिरीश त्यागी, भगवान सिंह चौहान, पवनीत दिवाकर, सुनील गुप्ता, संदीप चौधरी, सुभाष त्यागी व पदाधिकारी और राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहे।