Connect with us

Trending

सरकारी सिस्टम से परेशान ग्राम प्रधान आत्मदाह को मजबूर

Published

on

संभल/यूपी:- कमीशन देते हैं उसके बाद भी रुपया नहीं निकल पा रहा समझ नहीं आ रहा, भैया कमीशन कम है तो थोड़ा और बढ़ा लो, लेकिन रुपया निकाल दो, नहीं तो फिर मजबूरन हमें पेट्रोल छिड़क कर आग लगानी पड़ेगी, यानी की आत्मदाह करना पड़ेगा। ऐसा कहना है ग्राम प्रधान का हालांकि मामला तो क्रिटिकल है ही या यू कहें की शायद किसी से यह कहानी न छुपी हो। ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों के द्वारा कमीशन लेने के बाद भी कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे ही वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहते हैं और अधिकारियों पर आरोप लगते रहते हैं। जुनावई ब्लॉक में ग्राम पंचायत भगोही के ग्राम प्रधान के द्वारा बैनर लेकर उस पर लिखा गया कि महोदय खंड विकास अधिकारी जूनावई संभल कमीशन देकर भी काम के बाद सालों साल भुगतान नहीं किया जा रहा इसका जवाब दो जवाब दो या फिर प्रधान जान दे जान दें। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे प्रधान उस बैनर को हाथों में लिए ब्लॉक परिसर में धरना दे रहा है। अब सवाल उठता है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति आखिर कहां चली जाती है। आखिर क्या सरकार के नुमाइंदों को नहीं पता कि ब्लॉक और क्षेत्र के तमाम अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर यू कहें कि केवल हवा हवाई बातें करना जिम्मेदार नेताओं का एक पैसा बन गया है। आखिर सवाल तो ऐसे ना जाने कितने खड़े होते हैं लेकिन अब सवाल विचारे उस ग्राम प्रधान का है जो भ्रष्टाचार से तंग आकर अब जान देने पर उतारू हो गया है। हालांकि जब इस विषय में खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपी को निराधार बताया।

Trending