Trending
उत्तर प्रदेश विधान मंडल की लोक लेखा समिति की द्वतीय उपसमिति के सभापति ने बैठक कर ली जानकारी दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
अमरोहा/यूपी:- कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान मंडल की लोक लेखा समिति की द्वतीय उपसमिति के सभापति महबूब अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में जनपद अमरोहा संभल बिजनौर रामपुर मुरादाबाद के निर्धारित बिंदुओं जिसमे बेसिक शिक्षा कृषि सिंचाई लोक निर्माण ग्रह होमगार्ड ग्रामीण अभियंत्र सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर बिंदुओं को निस्तारित व लंबित किया गया । व जनपद अमरोहा के निर्धारित विन्दुओं पर जिसमे बेसिक शिक्षा कृषि सिंचाई खाद एवं रसद विभाग के निर्धारित बिंदुओं पर कमेटी द्वारा समीक्षा की गई । सदस्यों द्वारा क्रमशः जनपद अमरोहा के एक-एक करके विभाग से बिंदुवार जानकारी लंबित प्रकरणों के संबंध में ली गई और निस्तारण किया। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सभापति महोदय ने छात्रों के नामांकन वृद्धि हेतु किये गए प्रयास ,मिडडेमील कायाकल्प स्मार्ट क्लास के संबंध में समीक्षा की । सभापति ने बेसिक शिक्षा में 2015-16 में नामांकन के सापेक्ष हर वर्ष सत्रवार कितनी बढ़ी और 2021 22 में संख्या क्यों घट गई। इस संबंध में जानकारी ली समीक्षा कर कमेटी के समक्ष 15 दिन में रिपोर्ट / अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह भी बताया जाए कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया प्रयास किये जा रहे हैं । सभापति ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्मार्ट क्लास चलाने में क्या कार्रवाई की जा रही है कितने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बच्चों के नामांकन व डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म जूता मौजा स्वेटर बैग और अभिभावक के खाते में प्रति छात्र ₹1200 की धनराशि उपलब्ध कराने संबंधी बिंदु पर जानकारी ली ।2022-23 में आधार फीडिंग के सापेक्ष अधिकतर बच्चों को अभी तक यूनिफॉर्म का पैसा क्यों नहीं आया है आधार फीडिंग होने के बावजूद। बताया गया कि बच्चों का डाटा संकलन कर शासन को भेज दिया गया है फंड प्राप्त होने पर पैसा भेज दिया जाएगा । सभापति ने इसके संबंध में तीन दिन के समक्ष ईडी बेसिक को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश सभापति ने दिया ।इसी प्रकार शिक्षा के अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के नामांकन के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है दिव्यांग बच्चों को क्या-क्या सुविधा शिक्षण क्षेत्र में दी जा रही हैं, लिंग आधारित अंतर को कम करने के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में क्या-क्या कार्य किया जा रहे हैं कौन से सुधार अपनाए गए हैं शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए क्या-क्या प्रयास किया गया है इस संबंध में एडी बेसिक से भांति जानकारी एक कर कर ली और जिन विन्दुओं पर स्पस्ट जवाब नहीं मिला उनको लिखित रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया । कमेटी द्वारा जानकारी ली गयी की जनपद में कितने ऐसे विद्यालय हैं जिन पर भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जनपद में कितने ऐसे विद्यालय हैं जो बिना मान्यता के चल रहे हैं । जो गैर मान्यता प्राप्त के 19 विद्यालय संचालित थे अब बंद कर दिए गए हैं उन पर क्या कार्रवाई की गई है ।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल बालक बालिका के लिए विद्यालय में अलग अलग शौचालय ब्लैक बोर्ड रंगायी पुताई से अच्छादित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कृषि विभाग समीक्षा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चावल के बीजों शंकर एवं उन्नति शील प्रजातियों के वितरण में 82 प्रतिशत की कमी क्यों रह गई है गिरावट क्यों दर्ज की गई है इसी प्रकार दलहनी बीजों का वितरण भी पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हुआ है इस संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ज्वाइन डायरेक्टर कृषि मुरादाबाद द्वारा दी गयी। बताया गया कृषि जलवायु क्षेत्र के अनुसार अपेक्षित बीजों के वितरण न होने एवं अंकुरण परीक्षण न कराया जाने के बाद जो बीजों की निम्न गुणवत्ता के कारण कृषकों द्वारा सरकारी बीज भंडारों की अपेक्षा निजी संस्थाओं को प्राथमिकता दी गई जिसके परिणाम स्वरुप सरकारी संस्थानों से बीजों के क्रय में भारी गिरावट आई है। इसी प्रकार माननीय सभापति महोदय द्वारा जनपद अमरोहा के सिंचाई विभाग और आपूर्ति विभाग के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली । माननीय सभापति महोदय जी द्वारा जनपद संभल विजनौर और मुरादाबाद के महत्वपूर्ण निर्धारित बिंदुओं पर जानकारी लेकर रिपोर्ट /अनुपालन आख्या समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सभापति ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी बिंदु इस कमेटी द्वारा आज उठाए गए हैं उनके सम्बंध में हर हाल में जो समय निर्धारित किया गया है उस समय तक रिपोर्ट / अनुपालन आख्या समय से कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए । कहा कि वित्तीय लोक लेखा समिति शासन की महत्वपूर्ण बहुत महत्वपूर्ण समिति होती है इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो इसकी गंभीरता को समझते हुए सभी विभाग कार्य करें। समीक्षा बैठक में माननीय सदस्य गण श्री श्याम बिहारी लाल माननीय सदस्य विधानसभा, श्रीमती अंजू शिवाच माननीय सदस्य विधानसभा ,श्री पंकज मलिक माननीय सदस्य विधानसभा, श्री राकेश प्रताप सिंह माननीय सदस्य विधानसभा, श्री राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया माननीय सदस्य विधानसभा, श्री पूरन प्रकाश एडवोकेट माननीय सदस्य विधानसभा शरद शुक्ला संयुक्त सचिव जयप्रकाश तिवारी निजी सचिव सहित पुलिस अधीक्षक श्री कुमार अनुपम सिंह जी ADM नायक श्री माया शंकर यादव जी मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी मुख्य विकास अधिकारी संभल अपर जिलाधिकारी न्यायिक बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सहित विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
