Connect with us

उत्तर प्रदेश

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क लगाया जाएगा पशु चिकित्सा शिविर

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):- जनपद की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आभा दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में दिन शनिवार समय प्रातः 8:30 से पशु चिकित्सालय सदर पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान व रैबीज बीमारी का टीकाकरण किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अमरोहा के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही अपरान्ह 12:00 बजे से तकनीकी गोष्ठी का आयोजन किया किया, जिसमें जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सा अधिकारी / वेटनरी फार्मासिस्ट व पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतिभाग करेंगें, तथा सराहनीय कार्य करने वाले कतिपय अधिकारियो व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेगें।

शिविर के संचालन हेतु डा० पुष्पेन्द्र कुमार, प०चि०अ०, रजिस्ट्रेशन कैम्प स्टॉल, प्रतीक सिहँ बांगा,प०चि०अ०, रजिस्ट्रेशन कैम्प स्टॉल, डा० रामवीर सिह, प०चि०अ०, रजिस्ट्रेशन कैम्प स्टॉल, कैलाश सिह, प०चि०अ०,चिकित्सा कैम्प स्टॉल, डा० शशांक नाथ, टीकाकरण कैंप स्टॉल, प्रशान्त मलिक टीकाकरण कैंप स्टॉल, डॉ भागेश सिंह क्रिमिनाशक दवापान कैंप स्टॉल, जितेंद्र कुमार कृमिनाशक दवापान कैंप स्टॉल, डॉ नीरज कुमार रक्त एवं मल मूत्र की जांच कैंप स्टॉल, राहुल कुमार रक्त एवं मल मूत्र की जांच स्टॉल कैंप, डॉ विजेंद्र सिंह मंच संचालन एवं अन्य व्यवस्था, राजा बाबू शिविर की व्यवस्था में सहयोगार्थ, डॉ राजेश कुमार शर्मा शिविर की समस्त व्यवस्था, सुनील कुमार शिविर की व्यवस्था में सहयोगअर्थ और महेश कुमार शिविर की व्यवस्था में सहयोग हेतु लगायी जा रही है। कृपया समस्त अधिकारी / कर्मचारी समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।

Trending