Connect with us

उत्तर प्रदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने की खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत

Published

on

अमरोहा (सब का सपना) सो सिंह: – बिजली विभाग के कर्मचारियों से परेशान ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर ट्रांसफार्मर बदलने को सीडीओ को प्रार्थना पत्र सौंपा और नए ट्रांसफार्मर रखने की मांग की। तहसील क्षेत्र के खेड़का गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर आक्रोश जताया उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सीडीओ को प्रार्थना पत्र सोपा। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से सीडीओ से कहा कि एक ही ट्रांसफार्म पर लगभग 45 कनेक्शन है। जिसकी वजह से ट्रांसफार्म हर तीन से चार दिन में ख़राब हो जाता है। जिससे कि बिजली की किल्लत वनी रहती है। आगे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ बिजली के पोल भी टूटे हुए हैं। उनकी जगह दूसरे पोल लगवाए जाए। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अभी तक केबिल लाईन नहीं है। गांव में पुरानी बिजली की लाईन हटाकर केबिल लाईन खींची जाए। वहीं सीडीओ ने ग्रामीणों के सामने ही एसडीओ को ट्रांसफार्म को सही करने और बिजली पोल को दुरुस्त करने के आदेश दिए। इस दौरान इकरामुद्दीन, परवेज, आविद अली, रामवीर सिंह, निजाम, वीरसिंह, सोहनसिंह, चमन सिंह, अनमोल, नितिन कुमार, सतपाल, राजकुमार, राजवीर, अर्जुन, पिंटू, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Trending