Connect with us

Trending

बैराज से छोड़ा गया गंगा में पानी, खादर क्षेत्र में मंडराया बाढ़ का खतरा

Published

on

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- मंगलवार को बिजनौर बैराज से छोड़े गए 1,74,339 क्यूसेक पानी का असर तिगरी धाम स्थित गंगा में बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को गंगा का जल स्तर बढ़कर 200.70 हो गया है। 24 घंटे के भीतर गंगा के जलस्तर में 35 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा किनारे स्थित खादर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं,भले ही तिगरी में खतरे का निशान 202.420 मी है, लेकिन जितना जलस्तर इस समय हो रहा है, वह भी चिंता बढ़ाने लायक है, क्योंकि खादर क्षेत्र के खेतों में तो कई कई दिन से पानी भरा हुआ है।

बता दें कि इस समय पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण गंगा के जलस्तर में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हरिद्वार और बिजनौर स्थित बैराज से पानी क्षमता से अधिक हो जाने के कारण लगातार डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा के जलस्तर में तिगरी एवं ब्रजघाट क्षेत्र में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है।

मंगलवार को गंगा का जलस्तर 200.30 सेंटीमीटर था, लेकिन बुधवार को गंगा के जलस्तर में 40 सेंटीमीटर की बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है।इस कारण खादर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोग चिंतित हैं। हालांकि पानी अभी आबादी तक नहीं पहुंचा है, लेकिन खेतों में तो कई दिन से काफी पानी जमा हो है। इस कारण फसलें भी गलने की कगार पर जा पहुंची है, ग्रामीणों के समक्ष पशुओं के लिए चारे का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए खादर क्षेत्र के गांव का ट्रैक्टर और नाव द्वारा भी जायजा लिया है और पुलिस, बाढ़ खण्ड विभाग समेत अन्य सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।

डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। वहीं बाढ़ खण्ड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार गंगा क्षेत्र और तटबंधों की निगरानी की जा रही हैं। बाढ़ चौकियां भी पूरी तरह से अलर्ट हैं। गंगा के बढ़ते घटते जलस्तर की रिपोर्ट भी सुबह शाम मुख्यालय को उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत पुरोहितों की झोपड़ियां और अस्थाई होटल, ढाबों को भी पीछे कराया जा रहा है।

इस सीजन में पहली बार बिजनौर बैराज से दो लाख से अधिक क्युसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे सीधे तौर पर बैराज से निचली धारा में होकर बहने वाली गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी। तिगरी गंगा धाम में बुधवार को पूर्वान्ह में जहां गेज 200.70 मीटर पर था, लेकिन 2,26,599 क्यूसेक की बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बुधवार की देर रात या बृहस्पतिवार की सुबह जलस्तर बढ़ने की पूरी पूरी आशंका है।

Trending