Connect with us

अंतर्राष्ट्रीय

शराब का ये कैसा खुमार ना अपना ख्याल ना परिवार की चिंता

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- जनपद में ही नही पूरे देश, प्रदेश भर में सबसे ज्यादा हादसे नशा या नींद के कारण होते हैं। दरअसल छाता कोतवाली से मेन बाजार रोड गौशाला के निकट एक शराबी शराब पीकर बीच सड़क पर ही सो गया। लोग शराब के नशे में मदहोश हो रहे हैं। उन्हें यह भी सुध नहीं रहती कि वह अब कहां पर हैं ,और आने और जाने वाले लोगों को भी कुछ लेना देना नहीं कि यह व्यक्ति रोड पर पड़ा है, तो इसे किनारे कर दिया जाय ।खेर यह कोई बड़ी बात नहीं है, नशे में धुत लोग सड़क पर उत्पात मचाते ही रहते हैं। इस तरीके से सड़क पर झूमते हुए या सोते हुए नजर आ ही जाते हैं। इस तरह की हरकत करना इस शराबी की प्रतिदिन की आदत है। शायद देखकर ऐसा लगता है जैसे इन जैसे शराबियों को कोई बड़ी टेंशन है।

Trending